दतिया । मध्यप्रदेश के दतिया रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी एक मालगाडी की बोगी में आग लगने से हडकंप मच गया। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी फायरिंग कर आग पर काबू पाया। इससे एक बडा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह झांसी से दिल्ली की तरफ जा रही कोयले से भरी एक मालगाडी की एक बोगी से आग और धुंआ उठता दिखाई दिया। चालक ने तत्काल मालगाडी को दतिया के पास रोककर रेल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी फायरिंग करना शुरू किया लेकिन पानी के साथ ही करंट फैलने के डर से सबसे पहले ओएचसी को बंद कराया गया। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे के चलते अप और डाउन लाइन की लगभग आधा दर्जन यात्री रेल गाडी शताब्दी सहित अन्य गाडियां शामिल हैं। एनसीआर झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लगभग १०बजकर २६ मिनट पर आग पर काबू कर रेल यातायात फिर से बहाल कर दिया गया।