ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालयों को निर्माण कराया जाएगा कोई भी घर शौचालय के बिना नहीं रहेगा। प्रदेश में 35 प्रतिशत पुलिस में बेटियों की भर्ती की जाएगी। अब बेटियों के हाथ में डंडे व बंदूक होंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी बधाई के पात्र है उन्होंने भिण्ड जिले को नकल से मुक्त कराया है। साथ ही जो छात्र पढकर अपनी प्रतिभा निखारना चाहते हैं उनके लिए मुफ्त में संकल्प कोंचिेंग शुरु की है इससे पढने वाले गरीब बच्चों का सपना भी पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व पढने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क शुरु की गई संकल्प कोचिंग अब बराबर चालू रहेगी इसको चलाने में धन की कमी नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कभी पीछे नहीं रहूंगा। आज अटेर क्षेत्र में 125 करोड रुपए की लागत से 24 सडकों काम शुरु किया जाएगा। क्षेत्र की जनता के लिए चंबल नदी पर पुल, सैनिक स्कूल व रेल की सौगातें दी है।