नई दिल्ली। कॉलेजों में फाइनल ईयर एग्जाम्स को लेकर अब भी देशभर में उलझन की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में सभी कॉलेजों में फाइनल ईयर एग्जाम्स रद्द करने की याचिका पर सुनवाई जारी है। वहीं, इस मामले पर मानव संसाधन विकास संसदीय स्थायी समिति ने भी बैठक की। इस बैठक में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के अलावा स्कूल खोले जाने और ऑनलाइन क्लासेस पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में फैसला लिया गया है कि 2020 को कॉलेजों में जीरो ईयर (Zero Year) घोषित नहीं किया जाएगा। फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी ली जाएंगी। हालांकि ये परीक्षाएं सितंबर में ही होंगी या नहीं, इस पर कोई निश्चित फैसला नहीं हुआ है। इस साल के अंत तक परीक्षाएं कराने की चर्चा हुई है।
इस बीच महाराष्ट्र और दिल्ली ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फाइनल ईयर एग्जाम्स कराने से इनकार कर दिया है।
कोरोना संक्रमण हालात के मद्देनजर स्कूल खोले जाने के लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। स्कूल अभी बंद ही रहेंगे।
इस बैठक में स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस को लेकर भी चर्चा हुई। सिफारिश की गई है कि कक्षा 3 तक कोई ऑनलाइन क्लासेस न लिए जाएं।
वहीं, कक्षा 3 से 7वीं तक सीमित समय में ऑनलाइन क्लासेस कराई जाएं और कक्षा 8वीं से 12वीं तक पूरे शेड्यूल के साथ ऑनलाइन क्लासेस हों।