गोल्ड कोस्ट.कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को शूटर संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इस कैटेगरी का सिल्वर कनाडा के जॉर्ज सेश और ब्रॉन्ज इंग्लैंड के डीन बेले ने जीता। वहीं, नीरज चोपड़ा ने यहां एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। शटलर साइना नेहवाल, पीवी सिंधु वुमेन्स और किदांबी श्रीकांत सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा भी सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। हालांकि ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड से 6-0 से हार गई। इस तरह वह मेडल टैली में जगह नहीं बना पाई। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब 48 मेडल हो गए हैं। इनमें 21 गोल्ड हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 16 मेडल शूटिंग में जीते हैं।
संजीव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड भी बनाया
– संजीव राजपूत ने नीलिंग (150.5), प्रोन (156.4) और स्टैंडिंग एलिमिनेशन (147.6) मिलाकर कुल 454.5 अंक बनाए। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है।
– संजीव से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेनियल रिवर्स के नाम था। उन्होंने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 452.9 अंक हासिल किए थे।
बैडमिंटन: सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे साइना, सिंधु और किदांबी
साइना नेहवाल और पीवी सिंधु वुमेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गईं हैं। इस कैटेगरी में भारत के दो मेडल पक्के हो गए हैं। किदांबी के मेन्स सिंगल्स में पहुंचने से इसमें भी भारत का एक मेडल तय हो गया है।
वुमेन्स सिंगल्स (सेमीफाइनल):
– साइना नेहवाल ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर को 2-1 (21-14, 18-21, 21-17) से हराया।
– पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 2-0 (21-18, 21-8) से हराया।
मेन्स सिंगल्स (सेमीफाइनल):
किदांबी श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव ओयुसेफ को 2-0 (21-10, 21-17) से हराया।
मलेशिया के चोंग वेई ली ने एचएस प्रणय को 2-1 (21-16, 9-21, 21-14) से हराया।
मेन्स डबल्स (सेमीफाइनल):
सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी ने श्रीलंका के सचिन डायस और बुआनेका गुणथिलाका को 2-0 (21-18, 21-10) से हराया।
वुमेन्स डबल्स (सेमीफाइनल):
मलेशिया की मेई कुआन मेई चोह और विविअन हू ने एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को 2-1 (17-21, 21-15, 21-4) से हराया।
टेबल टेनिस: वुमेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंची मनिका बत्रा
– वुमेन्स सिंगल्स (सेमीफाइनल):मनिका बत्रा ने सिंगापुर की फेंग तियानवेई को 4-3 से हराया।
– मिक्स्ड डबल्स (सेमीफाइनल): सिंगापुर के निंग गाओ और मेनग्यू यू ने अंचत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 3-2 से हराया। इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड और टीन-टीन हो ने साथियान गणशेखरन और मनिका बत्रा को 3-2 से हराया।