सोनोमा, रायटर्स। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मी जूझ रहे हैं। उन्हें तेज हवाओं के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आग से अब तक मरने वालों की संख्या 31 हो गई है, जबकि 550 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 3500 से ज्यादा मकान खाक हो चुके हैं।
यह आग उत्तरी कैलिफोर्निया के आठ काउंटी के जंगलों में फैल चुकी है। इसमें 1.70 लाख एकड़ इलाका खाक हो चुका है। यह आग रविवार देर रात भड़की और तेज हवाओं व सूखे मौसम के कारण तेजी से फैलती गई। नेपा काउंटी के केलिस्टोगा शहर को बुधवार को खाली करने का आदेश दे दिया गया। अधिकारियों ने इस इलाके में भी आग फैलने की आशंका जताई है।
सोनोमा काउंटी के आपात अभियान की प्रवक्ता जेनिफर लारोक्यू के अनुसार 550 से ज्यादा लोग लापता हैं। उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कैलिफोर्निया के वन विभाग के अनुसार, कई लोग रात में सोते समय मारे गए जब आग उनके घरों तक पहुंच गई। करीब 20 हजार लोगों ने इस क्षेत्र से पलायन किया है। गवर्नर जेरी ब्राउन ने नेपा, वाइन, सोनोमा, यूबा और ऑरेंज काउंटी समेत प्रभावित काउंटी में आपात स्थिति की घोषणा की है।