इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अनुरोध पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले में लॉक डाउन में फंसे दूसरे प्रदेश के लोगों को वापस उनके प्रदेश में जाने की परमिशन दे दी । इसके लिये आवेदक को विधिवत आवेदन मैपिट की साइट पर करना पडेगा। इसके लिये कलेक्टर मनीष सिंह को जिम्मेदारी दी है।
ज्ञातव्य है कि इंदौर में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। संक्रमण की गति भी निरंतर धीमी हो रही है तथा बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। विभिन्न प्रदेशों से हमारे मजदूरों को लाने के लिए कुल 31 ट्रेन का प्लान रेल मंत्रालय को भिजवाया गया है। शीघ्र ही हमारे मजदूर ट्रेनों से मध्य प्रदेश आएंगे, और किसी भी मजदूर से किराया नहीं लिया जायेगा।