नई दिल्ली। केरल के कथित ‘लव जिहाद’ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है जहां हिन्दू से मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी करने वाली लड़की हदिया अपना बयान दर्ज करवाएगी। इससे पहले हादिया के पिता का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्थिर है और खुद को निर्णय लेने में असमर्थ है। हदिया को हाई सिक्योरिटी के साथ दिल्ली लाया गया है। वह करीब 4 महीने से अपने पिता के घर में ही कैद रही है। मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले हादिया ने कहा था कि धर्म बदलने के लिए उसपर किसी ने दबाव नहीं डाला है। हदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं एक मुस्लिम हूं और अपने पति के साथ जाना चाहती हूं, किसी ने मुझ पर धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव नहीं डाला है।’ 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने हादिया के पिता को उसे 27 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया था। हादिया उर्फ अखिला को 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर यह गवाही देनी है कि शफीन जहां के साथ उसकी शादी मर्जी से हुई थी या नहीं। आपको बता दें कि हदिया की मदद कर रहे समाजसेवी राहुल ईश्वर ने 17 अगस्त को एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें दावा था की हदिया को उसके पिता से खतरा हैं। इस वीडियो में हदिया यह कहते हुए देखी जा सकती है कि उसके पिता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। वीडियो में हदिया को यह कहते हुए सुना जा रहा था, ‘आपको मुझे बाहर निकालना पड़ेगा। मैं किसी भी वक्त मारी जाउंगी। मैं जानती हूं कि मेरे पिता गुस्सा में हैं।’