केरल में सामाजिक न्याय और प्यार की एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए दो ट्रांसजेंडर गुरुवार को शादी के अटूट बंधन में बंध गए। तिरुवनंतपुरम के नैशनल क्लब में आयोजित हुई इस अनोखी शादी में करीब 500 मेहमान शामिल हुए और इस नवदंपती को अपना आशीर्वाद भी दिया। मेल से फीमेल बनीं सूर्या और फिमेल से मेल बने ईशान की इस अनोखी शादी को राज्य की पहली ट्रांसजेंडर मैरिज के रूप में मान्यता भी दे दी गई।
केरल में हुई इस शादी के बाद परिणय सूत्र में बंधे ईशान एक उद्यमी हैं, जबकि सूर्या एक टीवी ऐंकर के रूप में काम करती हैं। काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानने वाले सूर्या और ईशान ने स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहत एक दूसरे से शादी की है, जिसके बाद इसे केरल राज्य की पहली ट्रांसजेंडर मैरिज के रूप में मान्यता दी गई है।
‘करना पड़ा समाज और परिवार के विरोध का सामना’
इस विवाह के बाद सूर्या और ईशान ने बताया कि उन्हें अपनी शादी से पहले कई बार पारिवारिक और सामाजिक विरोध का सामना करना पड़ा। दंपती ने बताया कि ईशान के मुस्लिम समुदाय से होने के कारण सूर्या का परिवार पहले इस शादी के लिए राज़ी नहीं था, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक अपनी शादी के लिए सामाजिक और पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ा।
तमाम प्रयासों के चलते दोनों के परिवार इस शादी के लिए राजी हुए, जिसके बाद गुरुवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह की रस्मों को पूरा किया गया।