दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में पिछले तीन साल से चला आ रहा सूखा अब खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। यहां होने वाली पानी की किल्लत से भारत जैसे देशों को सीख लेने की सख्त जरूरत है क्योंकि शहर में सिर्फ कुछ दिन का पानी बचा है। इसके चलते यहां डे-जीरो के तहत सारे नलों से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को सप्ताह में सिर्फ दो बार नहाने और शौचालय में फ्लश के लिए टंकी के पानी का उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है।

बंद होगी शहर की जल आपूर्ति, शौच के बाद फ्लश के लिए टंकी का इस्तेमाल रोका

दक्षिण अफ्रीका के इस शहर में पिछले तीन साल से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। यहां हर साल औसतन 508 मिलीलीटर बारिश दर्ज होती थी जो पिछले तीन साल में सिर्फ 153, 221 और 327 मिमी ही रह गया है।

200 जल प्वाइंटों से मिलेगा सिर्फ 25 लीटर पानी, सभी तरफ हाहाकार

भीषण जल संकट और मारकाट के चलते सरकार ने यहां हर रोज पानी के निजी इस्तेमाल की सीमा 87 से 50 लीटर कर दी है। अब डे-जीरो के तहत कैपटाउन में 75 फीसदी घरों की पानी सप्लाई काटने की योजना है। यानी 10 लाख से ज्यादा घरों को पानी मिलना बंद हो जाएगा।

75 फीसदी घरों की पानी सप्लाई कटेगी, 10 लाख घरों का पानी रुकेगा

सरकार ने कहा है कि शहर में करीब 200 जल प्वाइंट बनाए जाएंगे जहां से लोगों को 25 लीटर पानी मिलेगा। इन प्वाइंटों पर पुलिस और सेना के लोग तैनात रहेंगे। हालात यह हो गए हैं कि सरकार ने यहां पानी का सिंचाई में उपयोग बेहद कम कर दिया है और समुद्र के पानी को साफ करने की कोशिशें की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *