रावतपुरा। आज केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, महंत नृत्य गोपाल दासजी, मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतीलाल भूरिया, समाजवादी नेता चन्द्रपाल सिंह यादव, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, झांसी एम.एल.सी. श्रीमती रमा आर.पी. निरंजन, भाजपा के प्रदेश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र गौड़, अमित राय, कांची सरकार, पागल बाबा, संजय नगाईच, वबीना विधायक राजीव सिंह की पत्नी कमली सिंह, जेके टायर कम्पनी के महाप्रबंधक पी.कुलकर्णी, प्रांतीय संगठन मंत्री सुहास भगत, पूर्व सांसद गंगाशरण राजपूत ने भी सामाजिक महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर उन्होंने संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार से भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया।
आज भी रावतपुरा मेला क्षेत्र में 1 लाख के ऊपर भक्तगण पहुंचे, यज्ञशाला की परिक्रमा की एवं भगवान रावतपुरा हनुमान जी एवं रामसीता के दर्शन एवं भागवत, राम कथा का श्रद्धालुओं ने श्रवण कर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। वहीं यज्ञशाला में अष्टोत्तर शतसस्वर पाठ में 108 ब्राहम्णों एवं 18 पुराणों का वाचन चला। मेला परिक्षेत्र में आज लाखों की संख्या में भक्तगण उमड़े। वहीं भण्डारा स्थान पर श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुजन मेला परिक्षेत्र में पहुंचे और श्रद्धालुओं का आकर्षण का केन्द्र हाॅट एयर बलून, पैरा गिलाइडिंग मोटर, युवराज भैंसा रहे। जहां कई श्रद्धालुओं ने इस पर बैठकर इनका आनंद लिया, यह बच्चों का सबसे बड़े आकर्षण केन्द्र रहे और पूरा मेला परिक्षेत्र में जो श्रद्धालुओं ने अनुशासन का परिचय दिया उसकी भी बाहर से आने वाले प्रशंसा कर रहे है। आज वारसी बंधु द्वारा सूफी भक्ति संगीत की प्रस्तुति नारायण सांस्कृतिक मंच पर दी गयी। इस अवसर पर शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *