ग्वालियर। स्थानीय सांसद और केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल-स्वच्छता, ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयास से भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के डबरा विधान सभा क्षेत्र में लंबे समय से विचाराधीन एक नया केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने हेतु संस्वीकृति प्रदान कर दी है।
ज्ञातव्य हो कि विगत 30 मार्च 2017 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की संपन्न बैठक में देश में 50 नये केन्द्रीय विद्यालय, पहले उसके पक्ष में भूमि हस्तांतरण होने की शर्त के साथ खोलने पर सैद्धांतिक रुप से सहमति प्रदान की थी।
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जहाँ एक ओर 28 फरवरी को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर डबरा में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने का अनुरोध किया, वहीं दूसरी ओर उक्त प्रयोजन हेतु डबरा में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के पक्ष में हस्तांतरित करने के लिए कलेक्टर ग्वालियर को निर्देशित किया।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने समय-समय पर इस विषय को मानिटर किया तथा जैसे ही कलेक्टर ने भूमि का चयन कर केन्द्रीय विद्यालय के पक्ष में हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर आधिपत्य दिये जाने से श्री तोमर को अवगत कराया, वैसे ही श्री तोमर ने अपने एक अधिकारी को उक्त प्रकरण में स्वीकृति के लिए (Perusal) लगा दिया।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन की अधिसूचना क्रमांक.11029-11/केवीएस(प्रशासन-1)Vo1 से जारी आदेश के मुताबिक नया केन्द्रीय विद्यालय शासकीय माँडल माध्यमिक विद्यालय, चांदपुर (बमरोली मंदिर के पास) डबरा के पास स्थापित होगा।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्धारा केन्द्रीय मंत्री तोमर को भेजी गयी जानकारी के अनुसार उक्त नवीन केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2017-18 के दौरान प्रारंभ में कक्षा 1 से 5 तक (प्रत्येक कक्षा में एक सैक्शन) संचालित होंगे और इसके पश्चात साध्यता के अनुसार कक्षाओं में वृद्ध होगी। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आदेश जारी होने के दिनांक से एक माह की समय सीमा निर्धारित की गयी है।
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की माँग लंबे समय से की जा रही थी।