नई दिल्ली ! राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने शनिवार को कहा कि गुरुवार से अब तक उत्तराखंड के केदारनाथ में फंसे 3500 लोगों को निकाला जा चुका है और अब अन्य इलाकों में तलाशी के काम में मानव रहित विमान (यूएवी) का इस्तेमाल करने की योजना है। एनडीआरएफ ने कहा कि केदारनाथ, जंगल चट्टी और गौरीकुंड इलाके में फंसे 3500 तीर्थयात्रियों में से 743 लोगों को शनिवार को निकाला गया।
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया, “केदारनाथ से कुल 153, जंगल चट्टी से 470 और गौरीकुंड से 120 लोगों को निकाला गया है।” अधिकारी ने बताया कि 615 लोग भी जंगल चट्टी और गौरीकुंड में फंसे हुए हैं।
अधिकारी ने कहा, “हेलीकॉप्टर की मदद से हम रविवार सुबह तक करीब 140 लोगों को निकालने की योजना बना रहे हैं।”
एनडीआरएफ ने केदारनाथ इलाके से पिछले तीन दिनों में 123 शव बरामद किए हैं।