नई दिल्ली ! कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सिविल लाइंस इलाके में अरविंद केजरीवाल के नए आवास के मुद्दे पर यह कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख को गरीबों का धन बर्बाद कर आलीशान मकानों में रहने की आदत हो गई है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा, ”राजनीति का अनुचित फायदा उठाकर और गरीबों एवं करदाताओं के मेहनत से कमाए धन का इस्तेमाल कर अरविंद केजरीवाल किराए के तौर पर हर महीने 85,000 रुपए का भुगतान कर रहे थे।कभी आप का सरकार में साथ देने वाली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि आखिर केजरीवाल एक विवादित मकान में क्यों रहने जा रहे हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिविल लाइन की यह प्रॉपर्टी पांच भाईयों की विवादित प्रॉपर्टी है। क्या केजरीवाल इस प्रॉपर्टी में रहकर किसी एक भाई को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।शर्मा ने आरोप लगाया कि हनुमान रोड पर जहां उनका ऑफिस है वह भी विवादित प्रॉपर्टी है। इससे पहले भी मकान को लेकर उनके साथ विवाद जुड़ा हुआ है। मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी और केजरीवाल मिले हुए हैं। तीन दिन पहले ही एनडीएमसी ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है कि एनडीएमसी के मेंबरों को मकान अलॉट किया जाए, जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *