बैतूल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने घाटे से उबरने के नाम पर अपने आर्थिक कार्यक्रमों में संशोधन करने के बजाय सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगाकर युवकों के रोजगार के अवसर छीन लिए हैं। देश की अर्थव्यवस्था मंे आए व्यवधान ने वैसे भी उत्पादन घटा दिया है, रोजगार छिन गए हैं। नौकरियों पर पाबंदी से ‘कोढ़ में खाज’ की स्थिति पैदा हो गयी है। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुवार को बैतूल जिले में जन सभाओं में चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवकों को समुचित नौकरियां भी देगी, नौकरियां सीमित होने पर युवकों को स्वरोजगार में स्थापित होने के लिए उदारतापूर्वक सुविधाएं दी जा रही है। स्वरोजगार योजना में युवकों के लिए कर्ज की व्यवस्था की गई है। 50 हजार से 25 लाख रुपये तक का कर्ज देकर उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को शिवराज सिंह चैहान ने अहंकार भाव से नहीं परिवार भाव से चलाया है और वह किसी की भी पीड़ा बर्दाश्त नहीं कर सकता है। देश नाजुक दौर से गुजर रहा है, कांग्रेस ने पिछले नौ वर्षो की सत्ता में देश को बदहाली के कगार पर ला दिया है। देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और असुरक्षा का वातावरण गहराता जा रहा है, जिससे आम आदमी का सुकून छिन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 55 वर्षो तक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सहित देश में एकछत्र शासन किया है, लेकिन प्रगति के नाम पर कांग्रेस के पास कोई उपलब्धि नहीं है। कांग्रेस के 55 वर्षों के शासन की तुलना में भाजपा का पिछले 10 वर्षो का रिकार्ड 10 गुना बेहतर है जिसमें जनता को राहत मिली है। प्रदेश में विकास की दर बढ़ी है, कृषि विकास में राज्य ने देश और दुनिया में रिकार्ड कायम किया है।