ग्वालियर । अगस्त क्रांति की 75वीं वर्ष और भारत की आजादी के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पेयजल, स्वच्छता एवं शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सेवानिवृत सेनिकों और उनके परिजनों को भारत की एकता, अखण्डता, सम्प्रदायिकता, जातिवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का संकल्प दिलाया। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस अंचल के शहीद हुए 24 वीर जवानों के परिजनों और 13 सेवा निवृत सैनिकों को शाल, श्रीफल और रामायण/कुरान देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज पेयजल स्वच्छता एवं शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोगों से नए भारत के निर्माण का आव्हान किया। श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार ने 2017 को संकल्प वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त को लोकसभा में नए भारत के निर्माण के संकल्प का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री के आव्हान के बाद केंन्द्र और प्रदेश की सरकार वर्ष 2017 को संकल्प वर्ष के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा देश के सशक्त नेतृत्व के कारण आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। जो देश पहले भारत से दूरी बनाकर रखते थे। वो आज भारत से दोस्ती बढ़ाने को आतुर हैं। श्री तोमर ने कहा जिस तरह हमने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर 5 वर्ष में देश को आजादी दिलाई थी। उसी तरह 2017 में हम संकल्प लें कि 2022 तक हमें नए भारत का निर्माण करना है। फैसिलिटेशन सेंटर में बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने संकल्प से सिद्धि के तहत संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में महापौर शेजवलकर, विधायक नारायण सिंह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा के अध्यक्ष राकेश जादौन, संभागायुक्त्‍ एस.एन. रूपला, आई.जी. अनिल कुमार, ब्रिगेडियर करन सिंह, सेवानिवृत जनरल अशोक सिंह, कलेक्टर राहुल जैन और पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने भी पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं दीं और देश व समाज के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री तोमर ने मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न्‍ सांस्कृतिक और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। जिसे उपस्थित जन समुदाय ने सराहा।
इस दौरान बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजी अफसरों और सेनिकों के परिवारजन सहित महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, संभागीय कमिश्नर एस एन रूपला, पुलिस महानिरिक्षक अनिल कुमार, कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, जिला सैनिक अधिकारी, बिग्रेडियर सहित बलवीर सिंह तोमर पार्षद भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *