ग्वालियर । विश्वविद्यालय केवल शिक्षा देने तक ही सीमित न रहकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करें। समाज को कुपोषण एवं टीबी मुक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय आगे आए। विश्वविद्यालय अपने नजदीक के गाँवों को गोद लें और काउंसलिंग के जरिए कुपोषण व टीबी के प्रति जन जागरूकता लाएं। यह बात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी एसोसिएशन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कही। उन्होंने कहा हम सब संकल्प लें कि जिले का कोई भी चिन्हित बच्चा ऐसा नहीं रहेगा, जिसे सुपोषित व टीबी मुक्त करने की जिम्मेदारी नहीं ली गई हो।
मंगलवार को यहां व्हीआईपी सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व रजिस्ट्रार इस पुनीत पहल की अगुआई करें। उन्होंने कहा गोद लिए हुए गाँवों में जाकर गर्भवती माताओं एवं नागरिकों को काउंसलिंग के जरिए बताएं कि सरकार द्वारा गर्भवती-धात्री माताओं को दी जाने वाली 16 हजार रूपए की राशि का उपयोग पौष्टिक आहार में ही हो। यदि हम यह समझाने में सफल रहे तो कुपोषित बच्चे पैदा ही नहीं होंगे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी और सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस काम के लिए आगे आएं। राज्यपाल ने कहा इसी तरह लोगों को यह भी समझाएं कि सरकार द्वारा टीबी का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है और नियमित इलाज से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाती है। उन्होंने 18 साल से कम बच्चों पर विशेष फोकस करने पर बल दिया। कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि जिले के सभी सहरिया जनजाति बहुल गाँवों में टीबी का सर्वे करा लिए गया है। अब इन गाँवों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत टीबी का इलाज होगा।
रेडक्रॉस से अच्छे कामों को समाज के सामने लाएं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों को समाज के सामने लाएं, जिससे लोग स्वत: ही रेडक्रॉस में दान देने के लिये आगे आएं। उन्होंने जिले में चल रहीं रेडक्रॉस की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। राज्यपाल की पहल पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने जिले में चिन्हित किए गए 145 टीबी ग्रसित बच्चों में से 20 बच्चों को गोद लेकर टीबी मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। बैठक में जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. लवली शर्मा व राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. राव, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. आर पी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी, टीबी एसोसिएशन के सदस्यगण तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।