इंदौर ! यहाँ के कुओं का पानी लाल हो चुका है और उससे शराब की तरह की गंध आती है. इस पानी से इलाके के लोग खासे परेशान है. यह पानी पीने तो दूर उपयोग करने लायक भी नहीं है. इससे मछलियाँ और जलीय जीव भी बड़ी तादात में मर रहे हैं. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारीयों का दल भेजकर पानी और मिटटी के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं.
खरगोन जिले के बडवाह के पास एक शराब फैक्ट्री के आसपास के कुछ गांवों में इन दिनों लोग खासे परेशान हैं. उनके मुताबिक शराब फैक्ट्री से दूषित पानी तथा अपशिष्ट रासायनिक पदार्थों को उपचारित किए बिना ही सीधे जमीन में या नदी –नालों में छोड़ा जा रहा है. इससे यहाँ की जमीन और जमीनी पानी दोनों ही प्रदूषित हो रहे हैं. यहाँ तक कि आसपास के कुछ गांवों के कुओं का पानी भी जहरीला हो गया है. ग्रामीणों को इससे बीमारियाँ हो रही है. किसानों को आशंका है कि यही हाल रहा तो कुछ सालों में उनकी जमीन ही बंजर बन जाएगी. उमरिया के किसान दीपक रावत बताते हैं कि प्रदूषित पानी की वजह से उनकी सब्जी की फसल चौपट हो गई. उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने अब तक अपने खेत में बोवनी नहीं की है. वे कर्ज लेकर कुछ बोएँगे भी तो कैसे खेती कर सकेगे. बीते साल की फसल तो चली गई, अब फिर चली गई तो कर्ज कहाँ से चुकाएंगे. हमारे परिवार की रोजी – रोटी का क्या. वे कई बार इसकी शिकायत तहसील में कर चुके हैं पर अधिकारीयों ने कोई रूचि नहीं ली.
इस पर उन्होंने कलेक्टर को जाकर प्रदूषित पानी और उसके फोटो दिखाए तो जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने सात अधिकारियों की टीम भेजकर पानी और मिटटी के सैम्पल बुलवाए हैं. अब सैम्पल जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती जाँच में ही अधिकारियों ने यहाँ प्रदूषण की बात मानी है।