जबलपुर। सिवनी जिले के छपारा टीआई नीलेश परतेती की स्कारपियो बीती रात अनियंत्रित होकर पोल से टकराई और खेत में बने कुए में गिर गई। जिससे टीआई परतेती एवं वाहन चला रहे आरक्षक चंद्रभान चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिवनी कुमार प्रतीक, एएसपी कमलेश खरपुसे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों के शव एवं वाहन को आज क्रेन की मदद से कुए से बाहर निकाला गया।
सिवनी पुलिस ने बताया कि छपारा टीआई 38 वर्षीय नीलेश परतेती वर्ष 2007 बैच के थे। उनका पैतृक घर छिंदवाड़ा में है। वह वर्तमान में छपारा में अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ रहते थे। कल रात में करीब 2 बजे वह स्कारपियो वाहन से घर लौट रहे थे। वाहन आरक्षक चंद्रभान चौधरी चला रहा था। रात में करीब 2 बजे बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया पौंडी में गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर खेत में बने कुए में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद रातभर टीआई परतेती एवं आरक्षक कुए के अंदर वाहन में ही फंसे रहे। आज सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव एवं वाहन को बाहन निकाला जा सका।