टीकमगढ़ ! वन समिति में सह सचिव की नियुक्ति कराने के बदले किसान से रिश्वत की मांग कर रहे वन रक्षक को लोकायुक्त की टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गुरुवार की दोपहर 12 बजे के लगभग लोकायुक्त टीम द्वारा झांसी रोड पर महावीर स्कूल के सामने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया गया है कि थाना दिगौड़ा अंतर्गत ग्राम सैराई निवासी किसान प्रभान सिंह घोष ने वनरक्षक द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय सागर की थी। किसान की शिकायत का सत्यापन कराने के बाद लोकायुक्त निरीक्षक एमएल चौहान, व्हीएस परस्ते, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक नीलेश पांडे व संजीव अग्निहोत्री ने जाल विछाया और वनरक्षक राजेंद्र प्रसाद लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के बाद वन रक्षक ने बताया कि कुछ मजदूरों के खाते ना होने के कारण मजदूरी की राशि प्रभान सिंह घोष के खाते में डाली गई थी, उन्ही मजदूरों की राशि का भुगतान करने पैसे लिए गए हैं। बहरहाल लोकायुक्त ने वनरक्षक के खिलाफ ्रप्रकरण तैयार न्यायालय जाने की तैयारी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *