दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासख्ंड के ग्राम गोविंदनगर पहुंचकर 5 लाख रूपये लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 2 लाख 50 हजार रूपये की सीसी सडक की घोषणा की। एक आगंनवाडी भवन बनाने की कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा ग्रामीणजन की मांग पर गोविंदनगर तक नहर पहुंचाने के लिए सर्वे का कार्य कराने की बात कही।
जनसपंर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गांव गरीब और किसानों की सबसे अधिक चिंता करती है। किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री भावांतर योजना लागू की गई है। जिसका आप सभी किसान लाभ जरूर लें। मध्य प्रदेश सरकार का बादा है किसान का घाटा नही होने देंगे फसल चाहे किसी भाव बिके प्रदेश सरकार उचित मूल्य की दर के अंतर की राशि किसान को खातें में देगी। उन्होंने कहा कि किसान आगे बढकर योजनाओं का लाभ लें। जनसंपर्क मंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी येाजना, मुख्यमंत्री कन्यादान येाजना, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति येाजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक की योजनाऐं मध्य प्रदेश सरकार ने बनाई हैं। उज्जवला गैस येाजना के तहत कमजोर वर्गो केा निशुल्क गैंस कनेक्शन दिए जा रहे है। एडवोकेट राकेश भार्गव ने कहा कि दतिया में हो रहे विकास कार्यो की चर्चा पूरे प्रदेश में है। कार्यक्रम का संचालन मनीराम शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, आलोक परिहार के अलावा सर्वश्री मुकेश यादव, श्रीमती सुलक्षणा गागोटिया, सरपंच श्रीमती भूरी पाल, कुमकुम रावत, गौरव पटेल, रेखा सोनी, शशि पस्तोर गिरजा भार्गव बृजेश यादव, सेठी सेन, रामस्वरूप सेन, हरगोविंद पाल, रामजी यादव, पुष्पेन्द्र रावत, भगवान सिंह कुशवाहा, सतीश यादव, दिनेश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, रामलाल कुशवाहा, बाली यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *