दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र राहत की चाय एवं बिजली के बिस्कुट कार्यक्रम के दौरान दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जौन्हार, टकाखुर्द, घूघसी एवं कमथरा गांव में आमजन से रूरूब हुए। उन्होंने ग्रामीणजन जन की समस्यायें सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए। जनसम्पर्क मंत्री द्वारा राहत की चाय के दौरान किसानों को सूखा राहत राशि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अपील कि की जिन किसानों के कागजात जमा नहीं हुए हो वह तहसीलदार अथवा पटवारी के पास अपने दस्तावेज जमा कर राहत राशि प्राप्त कर ले।
ग्राम टकाखुर्द पहुंचने पर जनसम्पर्क मंत्री का स्थानीयजन ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि टका खुर्द के 816 किसानों को 50 लाख 61 हजार रूपये स्वीकृत हुए है। पाली पमारी के 216 किसानों को 8 लाख 59 हजार की राशि सूखा राहत के तौर पर दी जा रही है। इस दौरान पुष्पेन्द्र रावत एवं विपिन गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त किए। राहत की चाय कार्यक्रम के तहत जनसम्पर्क मंत्री ग्राम घूघसी पहुंचे। जहां पर कल्लू पाल, बिहारी पाल, मलखान सिंह, दंगल यादव, रवि त्रिपाठी आदि ने जनसम्पर्क मंत्री का स्वागत किया। जानकारी देते हुए जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने बताया कि गांव के 525 किसानों को 24 लाख 86 हजार 776 रूपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
कमथरा में बांटे 12 लाख 42 हजार रूपये
जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र के कमथरा पहुंचने पर हरीराम, श्रीराम राजपूत ने पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वीर सिंह यादव ने किया। जनसम्पर्क ने उपस्थित जन किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब और किसानांे के हित की योजनाएं बना रही है। हम सबसे ज्यादा गांव, गरीब और किसान की चिन्ता करते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सूखा राहत की राशि बांटी जा रही है यहां के 278 किसानों को 12 लाख 82 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। इस दौरान महेन्द्र अहिरवार, कल्लू अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
जौन्हार के 709 किसानों को 27 लाख 51 हजार की राशि मंजूर
जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम जौन्हार पहुंचकर राहत की चाय के तहत् बताया कि जौन्हार के 709 किसानों को 27 लाख 51 हजार 592 रूपये की राशि मंजूर हुई है। जिन किसानों ने कागजात जमा नहीं किए हो वह अपने दस्तावेज संबंधित पटवारी देकर खाते में राशि प्राप्त करें।