दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गोराघाट में इफको कंपनी के खाद विक्री केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि जगदीश सिंह रावत, इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एसबी सिंह, खाद विक्री केन्द्र के संचालक कपिल अग्रवाल, स्थानीयजन व किसान उपस्थित रहे।
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है। किसानों को अपने गांव के नजदीक अच्छी कंपनी व उचित दामों पर रासायनिक खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध हो इसके लिए इस केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यहां पर किसान सरकारी दरों पर सभी प्रकार के खाद व दवायें ले सकते है। उनके श्रम और समय की बचत होगी।
इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कंपनी द्वारा निर्धारित दरों पर रासायनिक उर्वरक इस केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध होगा। एनपीके 1060 रूपये प्रति कट्टा, डीएपी 1076 प्रति बोरी तथा यूरिया 295 रूपये प्रति बोरी की दर से किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से रासायनिक दवायें जिंक, सल्फेट, बेन्जोलाईट सलफर, जल विलेय खाद भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला योजना समिति के सदस्य जगदीश रावत ने जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा किसानों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने खाद विक्री केंन्द्र खोले जाने के लिए उनको धन्यवाद दिया।