दतिया । राज्य के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम पलोथर में अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति के कारण फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर मदन कुमार, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार दीपक शुक्ला के अलावा जनप्रतिनिधि, कृषक, कृषि विभाग व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जनसम्पर्क मंत्री सर्वप्रथम ग्राम पलोथर पहुंचे जहां पर उन्होंने कल्याण सिंह यादव के खेत में पहुंचकर उड़द की फसल में हुए नुकसान को देखा। जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित किसानों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि अल्प वर्षा के कारण किसानों के साथ गंभीर संकट पैदा हुआ है। इस संकट की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार किसानांे के साथ है किसानों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। नुकसान की जैसी स्थिति होगी उसी हिसाब से सरकार निर्णय लेगी। उन्होंने कलेक्टर मदन कुमार से कहा कि किसानों की फसलों में हुए नुकसान का शीघ्रता से सर्वे कराया जाए और बीमा आदि के संबंध में जो भी आवश्यक कागजी कार्यवाही हो वह की जाए।
इस दौरान मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया व सतीष यादव ने कहा कि नुकसान पूरे जिले में है तदानुसार सर्वे का कार्य शीघ्रता से कराया जावे। इस दौरान सर्वश्री विनय यादव, कमलू चैबे, गोविन्द ज्ञानानी, प्रशांत ढेंगुला, मुकेश यादव, बलदाऊ यादव, श्रीमती कुमकुम रावत, क्रांति राय, दीपक बेलपत्री, कृषि विभाग से पाराशर, एलडीएम प्रतिनिधि आकाश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति उपरांत हुए फसलों का जायजा लेने कलेक्टर कटीली व नुनवाहा पहुंचे। उन्होंने खेतों में जाकर फसलों को देखा और किसानों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *