दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया आवास पर आयोजित एक लघु समारोह में किसानों को मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर किसानों के अलावा कृषि विभाग के अधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला, विपिन गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की आमदानी बढाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड बने जाने से किसानों को अपनी मिट्टी में उर्वरक की मात्रा की मौजूदगी का पता लगेग। जैसे व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच होती है उसकी प्रकार से मिट्टी की भी स्वास्थ्य जांच होकर इस काम में दर्ज हो जाएगी। उन्होने कहा कि इस कार्ड के बन जाने से किसानों को उर्वरक में किस तत्व की मात्रा कितनी देना है पता चलेगा। जिससे मिटटी का संतुलन बना रहेगा और किसानों को जरूरत के मुताकिब ही उर्वरक की मात्रा देनी पडेगी। उन्होंने किसानो को शुभकामना दी।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि एसके शर्मा, राजीव वशिष्ठ, रविन्द्र पारासार, केके शर्मा, आरके उपाध्याय, एआर खान के अलावा जीतू कमरिया, गीताराम पटसारिया, बीर सिंह यादव, क्रांति राय, कुमकुम रावत, गौरव पटेल आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इन किसानों को दिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड
जनसंपर्क मंत्री ने जिन किसानों केा मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए उनमें इंद्रपाल गुर्जर कुम्हेडी, दीपक कुम्हेड़ी, हरीराम अगोरा, विश्वनाथ अगोरा, रविन्द्र कुशवाह ककरौआ, चंदन यादव पहाड़ी, हेमंत पाल गढी, महेन्द्र सिंह चिरोली, रामविहारी दांगी चिरोली, दिनेश प्रजापति हमीरपुर, कामता प्रजापति हमीरपुर, मोहर सिंह यादव चिरूला, रामनरेश चिरूला, प्रेमलाल अहिरवार चिरूला, जगदीश प्रजापति हिडौरा, इमरत हिडोरा के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *