छिंदवाड़ा।   जिला सहकारी बैंक के सहकारिता प्रकोष्ठ के सम्मेलन में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के कृषकों एवं आम आदमी तक की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास करें। जून से अन्नपूर्णा योजना के तहत 1 रूपए किलो गेंहू, 2 रूपए किलो चावल एवं 1 किलो नमक दिया जा रहा है जो सही व्यक्ति तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी सहकारी समितियों की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सहकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान किसान के बेटे हैं एवं वे किसानों व आम आदमी का दर्द समझते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश स्वर्णिम मप्र की ओर बढ़ रहा है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने कुछ कि दुनिया की पहली मप्र की भाजपा सरकार है जो खेती के लिए बिना ब्याज के ऋण दे रही है। उन्होंने कहा कि मिशन 2013 हमारे सामने है उन्होंने जिले की सहकारी समितियों के अध्यक्षों से अपील की वे प्रत्येक दिन 10-10 घरों में जाकर आम आदमी वे किसानों का हाल पूछे।
श्री कपूर ने कहा कि 15 जून से आपकी बैंक आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम बैंक घर-घर तक जाएगी और किसानों की समस्याओं का हल करेगी। कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष रमेश पोफली ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्यक्षजी की इच्छा के अनुसार प्रदेश सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति पहुंचाई जा रही है।
हमें देखना है कि योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है अथवा नहीं। सम्मेलन में दौलत सिंह ठाकुर, श्रीराम सिंह रघुवंशी, बैंक के सभी संचालक व जिले की सहकारी समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम में बैंक उपाध्यक्ष टीकाराम रघुवंशी ने आभार माना।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *