भोपाल । शाहपुरा पुलिस ने शिवाय मार्केट में एक कार पर सीबीआई लिखकर रसूख गांठ रहे एक कार चालक को उसके एक साथी के साथ हिरासत में ले लिया। थाने लाकर जब उससे पूछताछ की तो वह बोला कि उसका भाई पंजाब में सीबीआई में है। इसलिए उसने सीबीआई कार के नंबर प्लेट पर लिखवाकर रखा था। पुलिस ने उसकी कार से एक सीबीआई का स्टीकर और हूटर भी जप्त किया है। पुलिस उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर रही हैं
शाहपुरा थानाप्रभारी आशीष धुर्वे के अनुसार कोलार के रहने वाले 28 वर्षीय लोक सिंह पिता कमल सिंह चर्च में हैं। वह मंगलवार शाम को शाहपुरा के शिवाय मार्केट में अपनी कार से घूम रहे थे। इस दौरान उनकी कार ने हूंटर भी बजाया था। यह देखकर शाहपुरा थाने की चार्ली ने कार को रोक लिया। इसके बाद उसको थाने लाया गया। जहां पर पूछताछ हुई तो पुलिस को लोक सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई राकेश सिंह पठानकोट पंजाब में सीबीआई में पदस्थ है। इसको लेकर उसने कार के पर सीबीआई का पूरा नाम लिख रखा था। उसका स्टीकर भी कार के फ्रंट और बैक कांच पर लगा था। उसने कार के छत पर हूंटर भी लगा रखा था।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
टीआई धुर्वे का कहना है कि कार चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। उसके खिलाफ किसी भी प्रकार का ऐसी शिकायत नहीं पहुंची है कि किसी को उसने धमकाया हो।
इनका कहना है
कार पर सीबीआई लिखा होने पर शाहपुरा पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की गई है। उसके भाई सीबीआई में होना बताया है। उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। दिनेश कौशल एएसपी जोन