बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में समाज के हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी की है। चौहान ने जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश में समाज के हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी की है।
ना तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। कांग्रेस की सरकार में प्रदेश विकास में पीछे रह गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2005 के पूर्व से शासकीय वन भूमि पर काबिज कब्जेधारियों को प्रदेश सरकार भूमि के पट्टे देगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि खंड मुख्यालय धूलकोट के शासकीय महाविद्यालय में शीघ्र बी कॉम और बीएससी की कक्षा? भी आरंभ होगी। धूलकोट के आदिवासी छात्रों के इंदौर में पढने जाने पर प्रदेश सरकार वहां पर उनके रहने और खाने का खर्च उठाएगी। सभा में चौहान के साथ पार्टी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर, वन मंत्री विजय शाह, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान आदि भी मौजूद रहे।