भिण्ड । भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और जिला प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस का आज जंगी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रमेश दुबे, लहार के विधायक डा. गोविन्दसिंह, भिण्ड के विधायक चौधरी राकेशसिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिले के प्रभारी सुरेन्द शर्मा कर रहे थे।
स्थानीय खण्डा रोड से कांग्रेस ने एक रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मांर्गों से होती हुई कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित आमसभा स्थल पर पहुंची। जहां कांगं्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से तंग आ गई है अब वह सरकार में बदलाव चाह रही है। भाजपा की इस सरकार में प्रशासन पूरी तरह निरंकुश बना हुआ है। डा. गोविन्दसिंह ने कहा कि दस साल के भाजपा के राज में आमजन तंग आ गये है। डा. गोविन्दसिंह ने कलेक्टर पर आरोप लगाया कि वह जनता के साथ-साथ प्रदेश के खजाने को भी लूटने में लगे है भोपाल और दिल्ली में कलेक्टर ने ब्रगले खरीदे है उन बंगलों में भिण्ड के कर्मचारियों को लगाया गया है वे सरकारी कर्मचारी इनके परिवार बालों की संवा कर रहे है जो कर्मचारी इन बंगलों पर जाने की मना करता है तो उसकी संवायें समाप्त करने की धमकी दी जाती है। कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने टीकमगढ और भिण्ड में भ्रष्टाचार करके करोडों की सम्पति अर्जित की है।
विधानसभा में उपनेता चौधरी राकेशसिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तो भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर ही दिये है। लेकिन भिण्ड कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने तो भ्रष्टाचार में प्रदेश सरकार को ही मात दे दी है। चौधरी ने आरोप लगाया कि भिण्ड कलेक्टर प्रति मंगलवार की जनसुनवाई में दो कर्मचारियों को निलंबित करते है और दो दिन में ही पैसे लेकर बहाल भी कर देते हैं। खनिज, परिवहन, पीडीएस, में कलेक्टर लाखों रुपए माहवार कमा रहे है। भिण्ड कलेक्टर का मामला विधानसभा में भी उठाया लेकिन प्रदेश सरकार के जॉच के निर्देश भी खोखले साबित हो गये है।
आमसभा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रमेश दुबे, लहार के विधायक डा. गोविन्दसिंह, भिण्ड के विधायक चौधरी राकेशसिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिले के प्रभारी सुरेन्द शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे तो उन्हें सडक पर ही रोक लिया गया तो कांग्रेसजन भडक गये तभी पुलिस ने झडप हो गई। इसी दौरान पथराव शुरु हो गया इसी दौरान पुलिस ने भी पथराव, लाठीचार्ज किया और भीड को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने एक आश्रुगैस का गोला भी छोडा। पुलिस और आम जनता के बीच हुए पथराव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व भिण्ड जिले के प्रभारी सुरेन्द शर्मा और लहार के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीबी अग्निहोत्री घायल हो गये।
भिण्ड कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं का यह आन्दोलन नहीं बल्कि गुण्डागर्दी थी। कांग्रेसजनों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की मारपीट व अभद्रता अच्दी बात नहीं है। आन्दोलन को आन्दोलन के तरीके से करना चाहिये था।