मैहर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। उन्होंने मां शारदा के दर्शन किए और आरती की। इसके साथ ही वे यहां से जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। सीएम के साथ प्रभात झा, सुभाष भगत, वीडी शर्मा और विश्वास सारंग भी यहां पहुंचे हैं। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से जनआशीर्वाद यात्रा में थोड़ी बाधा जरूर हुई।
मंदिर के बाहर निकलने के बाद सीएम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि महागठबंधन से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कांग्रेस ने जिससे महागठबंधन किया है, उसका सत्यानाश हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने चित्रकूट इस बार ना जाने के सवाल पर कहा उसके लिए अलग से प्रोग्राम बना कर आऊंगा।
मुझे महागठबंधन में कांग्रेस की चिंता नहीं है, चिंता उनकी है जो इस गठबंधन में शामिल हो रहे हैं। उनका सर्वनाश होना तय है, चाहे वीपी सिंह की सरकार रही हो चाहे चंद्रशेखर की रही हो, चाहे मोरारजी देसाई की रही हो।
महागठबंधन को लेकर सीएम ने पुरानी सरकारों का हवाला दिया, साथ ही कहा कि प्रथम चरण में बाबा महाकाल के दर्शन लेकर और द्वितीय चरण में माई शारदा के आशीर्वाद से यात्रा को प्रारंभ कर रहा हूं।