ग्वालियर। भिण्ड शहर के अटेर रोड पर कल देर रात्रि को एक युवक की उसके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक कांग्रेस नेता अखिलेश भारद्वाज का पुत्र था।
सीएसपी राकेश छारी ने बताया कि अटेर रोड बॉम्बे बिल्डिंग अटेर रोड पर रहने वाले अखिलेश भारद्वाज का पुत्र दिनेश भारद्वाज 25 वर्ष उत्तरप्रदेश के आगरा गया था। कल रात्रि को वह आगरा से वापस घर आ रहा था कि रात्रि 2 बजे के करीबन घर के बाहर ही अज्ञात बदमाशों ने उसको गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।