नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान भी कांग्रेस को लगातार राजनीतिक झटके लग रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी के साथ काम करने से मना किया था जिसके बाद अब गुजरात से खबर आ रही है कि पार्टी को राज्यसभा चुनावों से पहले जोरदार झटका लगा है। गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसी के गुजरात में कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 68 रह गई है।
2 विधायकों ने दिया इस्तीफा
जिन दोनों विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनके नाम अक्षय पटेल और जीतू चौधरी है। बता दें कुछ दिनों से यह दोनों विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है। जिसके बाद कांग्रेस का मानना है कि यह पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं वहीं कांग्रेस के एक नेता ने इस बात की पुष्ठि की है कि यह दोनों नेता इस्तीफा दे चुके हैं।
5 विधायक पहले इस्तीफा दे चुके हैं
वहीं दूसरी तरफ यह भी खबर आ रही है कि इन दोनों के अलावा एक और कांग्रेस विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है हो सकता है कि वह भी पार्टी से इस्तीफा दे दें। बता दें इससे पहले गुजरात में कांग्रेस के 5 विधायको ने मार्च में उसे झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया था। बता दें यह पूरा खेल राज्य में आने वाली 4 राज्यसभा सीटे को लेकर खेला जा रहा है।
क्या बोले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष
इस मसले पर कांग्रेस के गुजरात अध्यक्ष राजीव सातव ने कहा है कि यह गुजरात के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। बीजेपी राज्यसभा चुनावों में खरीद फरोख्त के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा रही है। उसका ध्यान स्वास्थ्य, मानव और आर्थिक संकट पर नहीं है।