भोपाल। मध्यप्रदेश के बागी कांग्रेस के सिन्धिया गुट के 16 विधायक बेंगलुरु में ठहरे हुए है। बागी विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चिट्ठी लिखी हैं। सिंह ने इन चिट्ठियों में विधायकों को कांग्रेस से उनके पुराने रिश्तों की दुहाई दी। साथ ही, गलतियों से उपजी कडवाहट को दूर करने के लिए मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। सिंह ने विधायकों को सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने का ऑफर दिया है। यह सभी विधायक दो बार अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज चुके हैं। लेकिन, अभी तक स्वीकार नहीं किए गए है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि हमें आपसे मिलने के लिए भाजपा द्वारा रोका जा रहा है। राजनीति में कई बार ऐसा समय आता है, तब मनुष्य से गलतियां हो जाती हैं। यह उसका स्वभाव भी है। सिंह ने यह भी कहा कि अगर हमारी किसी गलती से आपने भावावेश ऐसा कदम उठा लिया है, तो मुलाकात के जरिए मतभेद और मनभेद दूर करना चाहता हूं। आप मुझसे नहीं मिलना चाहते हैं तो मैं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष से आपकी मुलाकात कराने का अनुरोध कर सकता हूं। लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष से बात न होने तक पार्टी छोडने का निर्णय नहीं लें। मैं जाने-अनजाने में हुई गलतियों से उपजी सारी कडवाहट को दूर करना चाहता हूं।

बेंगलुरु में बुधवार को बागी विधायकों से नहीं मिल पाने पर दिग्विजय समेत मध्यप्रदेश सरकार के बेंगलुरु में 9 मंत्री सडक पर धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में लिया था। इसके बाद दिग्विजय ने भूख हडताल शुरू कर दी थी। उन्होंने मुलाकात की मांग को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की। लेकिन, निरस्त कर दी गई। दिग्विजय आज रात तक वापस भोपाल आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *