रतलाम। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने चरणबद्ध तरीके से विकास किया है। कांग्रेस ने उजाड़ बनाकर प्रदेश को बीमार बनाकर दिया था। हमने बुनियादी सुविधाओं के बाद अब समान विकास की धारणा पर काम शुरू किया है। कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम करने की बजाए टोनों टोटकों पर विश्वास कर रही है। एक नेता ने सिंदूर लगा नारियल लेकर फिकवा दिया। उनको आपत्ति है कि मैं यात्रा क्यों निकाल रहा हूं। राजा-महाराज व उद्योगपति मिलकर सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं।
यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबल योजना में दी जाने वाली सब्सिडी को सरकार वहन करेगी। इसका बोझ आम जनता पर नहीं आएगा। संसाधनों पर सभी का हक है। अब पांच साल के आगामी विकास को लेकर लोगों से सुझाव लेकर ही रोडमैप तैयार करेंगे।