इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सम्पूर्ण लॉक डाउन के बीच लगभग 30 घण्टे बाद इंदौर शहर में दो घण्टे के लिए दूध की आपूर्ति शुरू हुई। इसके लिए दूध की दुकानों पर लंबी लम्बी लाइनें देखी गई।
इधर कलेक्टर मनीष सिंह ने संशोधित आदेश जारी किए हैं। इसके तहत कल मंगलवार से दूध बंटने का समय सुबह 8 से 10 रहेगा।
इसमे घर घर जाकर दूध बांट सकेंगे। किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत में घर से बाहर जाकर दूध लाने या अन्य कार्य की अनुमति नही रहेगी। इसी तरह क्लोजिंग डे 31 मार्च पर केवल कर्मचारी ही सुबह 11 से शाम 5 बजे तक अपने घरों से बैंकों में जा सकेंगे। आम व्यकि को बैंक जाने की अनुमति नहीं रहेगी। ऐसे ही गैस सिलेंडर पहुचाने वाले डिलेवरी बाय को भी छूट रहेगी। (देखें इंदौर कलेक्टर का आदेश)