ग्वालियर । मतदाता सूचियों की त्रुटियों के सुधार संबंधी कार्य में रूचि न लेने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूर्ण कराएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्वाचन नामावलियों के त्रुटि सुधार में न्यूनतम प्रगति वाले लगभग 60 बीएलओ व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
कलेक्टर जैन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर दक्षिण के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक लेकर मतदाता सूचियों में त्रुटि सुधार संबंधी कार्यों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों मे मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिपालन में ग्वालियर जिले के सभी ग्राम सभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की त्रुटियां सुधारी जा रही हैं।
जिन विभागों के शासकीय सेवक बीएलओ के रूप में तैनात हैं, उन सभी विभागों के जिला प्रमुखों को भी कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए निर्वाचन संबंधी कार्य की समीक्षा भी करें। जिन कर्मचारियों द्वारा बीएलओ के दायित्व का ठीक ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।