भोपाल। पिछले करीब 10 दिनों से भोपाल शहर में कोरोनावायरस का ग्राफ लगातार बढ़ने के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री तरुण पिथोड़े को भोपाल कलेक्टर के पद से हटा दिया है। उनकी जगह अविनाश लवानिया की नियुक्ति की गई है।
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2009 बैच के आईएएस अफसर श्री तरुण पिथोड़े को भोपाल कलेक्टर के पद से संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्य प्रदेश, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ किया गया है।
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2009 बैच के आईएएस अफसर श्री अविनाश लवानिया को चालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्य प्रदेश, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद से हटाकर कलेक्टर जिला भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है।