ग्वालियर । कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आमजन से अफवाहों से बचने की अपील की है। साथ ही शांति व सदभाव का वातावरण बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया है। अधिकारी द्वय ने भरोसा दिलाया है कि शांति बनाए रखने व लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद व सतर्क हैं। समाज के लोगों का उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही लोगों को भी अफवाहों से दूर रहने के लिये प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बुधवार को विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि प्रतिनिधिगण अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि किसी भी अफवाह के आधार पर असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होना है। उन्होंने कहा यदि किसी भी प्रकार की आशंका है तो तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचना दें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा यह बैठक 9 अगस्त को कथित भारत बंद की अफवाहों के मद्देनजर बुलाई गई थी। उन्होंने बैठक में कहा कि जिले में धारा-144 लागू है और एहतियात बतौर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाह जो समाज में भय उत्पन्न कर सकती है, सभी उनका खण्डन करें। सोशल मीडिया मसलन फेसबुक, वॉट्सएप व ट्विटर इत्यादि पर वर्ग, धर्म, संप्रदाय, विद्वेष संबंधी भडकाऊ पोस्ट नहीं की जाए, न ही ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर फारवर्ड की जाए।
बैठक में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रमिला वाजपेयी, अपर जिला दण्डाधिकारी संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर तथा संत कृपाल सिंह, जयसिंह कुशवाह, महेश उमरैया, दीपक जैन, बलवीर सिंह तोमर, अनिल कौरव अशोक जैन शरद गौतम, श्री अविनाश यादव, कमल माखीजानी, कुलदीप कौरव, श्री वासुदेव शर्मा, श्री आनंद दीक्षित, श्री मोहन सिंह माथुर, डॉ. एम हुसैन, राजेश सिंह तोमर व मितेन्द्र दर्शन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *