इंदौर। लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान खजराना में घरों के बाहर घूम रहीं 19 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें 14 दिनों से चेतावनी दी जा रही थी कि वे घरों में रहें। मंगलवार को अफसरों ने महिला पुलिसकर्मी बुलाकर इन्हें गिरफ्तार करवा दिया। 

खजराना सीएसपी एसकेएस तोमर के मुताबिक, रहवासियों द्वारा भी महिलाओं के विरुद्ध शिकायतें की जा रही थीं। ये महिलाएं सुबह और दोपहर के वक्त अक्सर बाहर घूमती रहती थीं। पुलिसकर्मी उन्हें समझाते थे कि अपनी सेहत का ध्यान रखें और घरों में रहें, लेकिन महिलाएं अनसुना कर देती थीं। मंगलवार दोपहर महिला पुलिस ने शानू, रुखसार, फिरदौस, रुबीना, शहनाज, शहजाद, शमा, सारथी, बानो, रेहाना, शबनम, सफदर, शबाना, ममता, जैनब, शहजाद, अनिता, शब्बो और रानू को गिरफ्तार कर लिया। 
सभी महिलाएं खजराना, जमजम चौराहे पर टहल रही थीं। उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इसी तरह बाणगंगा थाना पुलिस ने विजय, संजू, भगवानदास, मोहन, विनोद, सोहन, संतराम, प्रमोद, संतोष, मनोहर, गोपाल, कंचन सिंह, बंटी, सचिन, शिवकुमार, विशाल, मुकेश, श्रवण, उमेश और पप्पू को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *