कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक मामले को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया गया लेकिन कांग्रेस को गोवा और मणिपुर में यह मौका नहीं दिया गया। राहुल ने दुर्ग में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पार्टी में सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खोखले वादों के बारे में देश और प्रदेश की जनता को बताएं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया गया लेकिन कांग्रेस को मणिपुर और गोवा में यह मौका नहीं दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल के सवाल पर कहा कि कांग्रेस नियमों से चुनाव लड़ती है लेकिन बीजेपी नहीं लड़ती है। काफी लोगों को लगता है कि चुनाव में बदलाव आना चाहिए, अब फिर से मतपत्र से चुनाव होना चाहिए।
बता दें कि कर्नाटक की तर्ज पर बिहार, गोवा और मणिपुर के सबसे बड़े दलों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी और कांग्रेस ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके अलावा कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र सौंपकर सदन में बहुमत साबित करने का न्योता देने की मांग की।