बेंगलुरु.  कोरोना वायरस  के नए स्ट्रेन (Strain) को लेकर राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. बुधवार को कर्नाटक सरकार  ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू (Nigh Curfew) की घोषणा कर दी है. यह कर्फ्यू 2 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी वायरस के खतरनाक रूप को देखते हुए इस हफ्ते से नई पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी. भारत समेत 30 देशों ने ब्रिटेन (Britain) से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगाई है.

राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा, ‘कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए आज से 2 जनवरी तक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से साथ देने की अपील करता हूं.’ हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था ‘नाइट कर्फ्यू लगाने की अभी कोई जरूरत नहीं है, हमें ज्यादा सावधान रहना होग

राज्य परिवहन पर नहीं होगी रोक
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा, ‘यह यूके में मिले कोरोना वायरस स्ट्रेन को रोकने के लिए किया जा रहा है. हम राज्य में आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी भी कर रहे हैं.’ उन्होंने यह साफ किया है कि इस दौरान इंटरस्टेट ट्रैवल पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल 1 जनवरी से खुल जाएंगे.
उन्होंने कहा ’23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच किसी भी तरह के कार्यक्रम और त्योहारों मनाने की अनुमति रात 10 बजे के बाद नहीं होगी.’ उन्होंने जानकारी दी कि यह नियम हर तरह के कार्यक्रम पर लागू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *