मुरैना ! कर्ज अदा न कर पाने की शर्मिंदगी से एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बिजलीपुरा पोरसा निवासी 32 वर्षीय शिवराम सखवार पुत्र मौजीराम सखवार ने 8 महीने पहले कर्ज लेकर ट्रेक्टर खरीदा था। शिवराम ने फाइनेंसर को एक लाख रुपए नगद व पुराना ट्रैक्टर भी दिया था। उसके ऊपर करीब तीन लाख का लोन था।
कल सुबह कर्ज देने वाले व्यक्ति के कुछ लोग बिजलीपुरा पहुंचे और शिवराम का ट्रैक्टर उठा ले गए। उनका कहना था कि उनकी किश्तें जमा नहीं हुई हैं। इसलिए वे ट्रैक्टर ले जा रहे हैं। शिवराम की गांव में अच्छी प्रतिष्ठा थी। ट्रैक्टर के इस तरह से जबरन घर के सामने से उटाने से उसे शर्मिंदगी महसूस हुई। बताया जाता है कि कर्ज देने वाले ट्रैक्टर को उटाकर पोरसा ले गए और उधर कल शाम को शिवराम ने घर में फेांसी लगा ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। साथ ही मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस संबंध में टीआई पोरसा सुनील कुशवाह का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। जांच के बाद यदि फाइनेंस की बात सामने आती है और फाइनेंसर द्वारा प्रताडि़त करने का मामला आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी