मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम पंचायत में हुए करोडों रुपए के निर्माण कार्य की शिकायत व जांच करने से खफा नंदपुरा सरपंच के पति ने अपने एक दर्जन से साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की एसयूवी कार पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कार में सवार जनपद जौरा के एडीईओ (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) की मौत हो गई, जबकि पंचायत इंस्पेक्टर व शिकायतकर्ता जख्मी हो गए। घटना मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के बिलगांव-कुम्हेरी के बीच की है।
नंदपुरा पंचायत की सरपंच श्रीमती आरजू देवी के खिलाफ गांव में ही रहने वाले सुभाष सिकरवार ने निर्माण कार्यों में घोटाले की शिकायत की थी। इसकी जांच जौरा जनपद के पंचायत इंस्पेक्टर जगन्नाथ सिंह सिकरवार कर रहे थे। सरपंच का पति रामकिशोर सिकरवार इससे नाराज था। शिकायतकर्ता सुभाष सिकरवार एडीईओ शिवचरन शाक्य व इंस्पेक्टर जगन्नाथ सिकरवार को अपनी एसयूवी से जौरा जनपद से मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान सरपंच पति अपनी स्कॉर्पियो कार से पीछे लग गया।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से सरपंच पति व उसके साथियों ने बंदूकों से शिकायतकर्ता की गाडी पर ताबडतोड फायर किए। फायरिंग से आगे चल रही एसयूवी का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया। कार की बीच की सीट पर बैठे एडीईओ शिवचरन शाक्य को एक गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक-एक गोली लगने से सुभाष व जगन्नाथ जख्मी हो गए। शिकायतकर्ता सुभाष सिकरवार का बेटा सौरभ गाडी को भगाकर ले गया। इसके बाद आरोपी कुम्हेरी की ओर भाग निकले। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है।