इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के पीथमपुर नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष व दो बार भाजपा पार्षद रह चुकीं सुनीता पटेल और इसी नगर पालिका में पदस्थ उनके पति सहायक राजस्व निरीक्षक महेश पटेल के यहां मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप में छापा मारा। लोकायुक्त टीम को देखकर पटेल बोला- मैं तो बर्बाद हो गया। इसके बाद सिर पकडकर बैठ गया और रोने लगा। शुरुआती जांच में ही पटेल के पांच मकान, एक दुकान, एक प्लॉट, सात लाख के सोने के जेवर, एक किलो चांदी और 90 हजार रुपए नकद मिले। सुबह साढ़े पांच बजे लोकायुक्त पुलिस पीथमपुर में पटेल के घर के बाहर जाकर खड़ी हो गई थी। सबसे पहले उसकी बहू झाडू निकालने के लिए बाहर आई। उसके झाड़ू निकालते ही टीम ने दस्तक दी।
डीएसपी एसएस यादव ने जब परिचय दिया तो पटेल बोला- मैं तो बर्बाद हो गया। वह सिर पकड़कर कुर्सी पर बैठ गया और रोने लगा। कार्रवाई के दौरान बार-बार बोलता रहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया साहब, किसी ने झूठी जानकारी दी है। मैं तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा। इसके बाद टीम घर में गई और दस्तावेज खंगालने शुरू किए। उसके बेडरूम की अलमारी से नकद राशि मिली, जबकि पत्नी के बॉक्स में से सोने-चांदी के गहने। कई प्लॉट और मकानों की रजिस्ट्रियां लोकायुक्त के हाथ लगी। इनके बारे में पूछने पर वह बार-बार यही कहता रहा कि मैंने कुछ भी गलत तरीके से नहीं कमाया।
27 साल की नौकरी, 25 साल पीथमपुर में ही रहा रू पटेल को 27 साल नौकरी में हो गए। अधिकांश नौकरी पीथमपुर नगर पालिका में ही बीत गई। जब पीथमपुर नगर पंचायत थी, तब वह सचिव था। 2003 में वह सहायक राजस्व निरीक्षक बना। 2009 से 2011 के बीच वह मांडू में प्रभारी सीएमओ रहा, इसके बाद फिर यहीं लौट आया। जनवरी में लोकायुक्त को सूचना मिली थी कि एक ही जगह नौकरी कर पटेल ने आय से अधिक संपत्ति बना ली है। इस पर उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही थी। अचल संपत्ति के अलावा बैंक खाते, डाक घर में खाते, बीमा पॉलिसियों की जानकारी भी मिली है। बैंक खातों में कितना रुपया जमा है, इसका खुलासा भी जल्दी होगा।
डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक, 1992 से अब तक पटेल की वेतन से आय 38 से 40 लाख के बीच होना चाहिए थी, लेकिन जो संपत्ति मिली, वह आय से अधिक है।
भाजपा नेता पत्नी के दम पर डटा पटेल के सहकर्मियों का कहना है कि उसकी पत्नी दो बार पार्षद, एक बार उपाध्यक्ष रह चुकी है। 15 साल में भाजपा सरकार के दौरान उसने मनमाने तरीके से ड्यूटी की।
पटेल मोहल्ला में दो मकान, जय नगर में मकान, इंडेक्स कॉलोनी में मकान, रॉय रेसीडेंसी में मकान, वैष्णव कॉलोनी में प्लॉट, मीणा मोहल्ला में एक दुकान, चार टू व्हीलर और एक कार, सात लाख की सोने की ज्वैलरी और एक किलो चांदी बरामद की गई है।