ग्वालियर। प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स म.प्र. एवं छत्तीसगढ पीके. दास के ग्वालियर प्रवास पर पधारने पर चेम्बर पदाधिकारियों ने उनसे आयकर कार्यालय, सिटी सेंटर में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष-अरविन्द अग्रवाल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष गोकुल बंसल सहित आयकर के स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।
चेम्बर पदाधिकारियों ने इस अवसर पर एक मेमोरण्डम भी पी.के. दास को सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से आयकर धारा 154 के तहत आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाए, सेन्ट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर की कमियों को दूर किया जाये। बड़े करदाताओं को स्क्रूटनी के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। आयकर विमग में की गई अपीलों का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र किया जाए आदि प्रमुख बिन्दुओं को समाहित किया गया।
प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स पीके. दास ने कहा कि करदाता हमारे भगवान हैं, सभी करदाताओं का हम सम्मान करते हैं। करदाता का किसी भी प्रकार से शोषण न हो, यह भी हम सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, करदाताओं से भी अपील करेंगे कि देश के विकास के लिए आवश्यक है कि वह आयकर को समय पर चुकायें। इस हेतु आगामी समय में सभी व्यापारी व उद्योगपतियों से बात करने हेतु हम अपनी टीम के साथ चेम्बर भी आयेंगे।