ग्वालियर ।जिले में अल्प वर्षा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर राहुल जैन द्वारा रबी फसलों के लिये अभी से कंटनजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को गेहूँ के अतिरिक्त कम पानी में पैदा होने वाली फसलों के लिये प्रेरित किया जाए। इसके लिये कृषि विभाग गाँव स्तर पर कृषि संगोष्ठियों का आयोजन करे। जिसमें वैकल्पिक फसलों और जल संरक्षण के महत्व के बारे में समझाया जाए। उन्होंने यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में रबी फसल तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
बैठक में उपसंचालक कृषि बड़ोनिया, परियोजना अधिकारी आत्मा शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सिंघल सहित कृषि विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था। कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि खरीफ मौसम में अल्प वर्षा के कारण उत्पादन में संभावित कमी को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम के लिये वैकल्पिक रणनीति तैयार रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसम के बदलते मिजाज को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक है कि हम किसान भाईयों को गेहूँ के अतिरिक्त कम पानी में पैदा होने वाली फसलों के उत्पादन के लिये प्रेरित करें। इसके लिये कृषि विभाग गाँव में संगोष्ठियों का आयोजन करे, जिसमें वर्षा जल, उसके संरक्षण और स्वच्छता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाए। जिन ग्रामों के समीप जल संरचनाओं में पानी उपलब्ध है या भविष्य में आने की संभावना है उनमें बोरी बंधान का कार्य ग्रामीणों के सहयोग से कराया जाए।
जैन ने कहा कि रबी मौसम के लिये कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से अऋणी किसानों को खाद और बीज क्रेडिट पर उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में खाद व बीज के पर्याप्त भण्डारण के निर्देश संबंधित संस्थाओं को दिए गए हैं। बैठक में खरीफ फसलों की स्थिति और संभावित उत्पादन के विषय में भी चर्चा की गई।