भोपाल| सरकार बनाने जा रही कांग्रेस में मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चलता रहा| दो दिन से चल रही इस कश्मकश के बाद दिल्ली में हाईकमान ने कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है| राहुल गाँधी के साथ बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ अब भोपाल पहुंच रहे हैं| जहाँ विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे, जहां सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान होगा| सूत्रों के मुताबिक सिंधिया और कमलनाथ से लम्बी चर्चा के बाद कमलनाथ के नाम पर मुहर लग गई है| सिर्फ ऐलान होना बाकि है| इस बैठक में दिल्ली से केंद्रीय कार्यसमिति के पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे| ऐलान के बाद रात 10 :30 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी| वहीं कल शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा|
इससे पहले राहुल गाँधी के आवास पर दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा जिसमे तमाम दिग्गज नेता मंथन करते रहे| तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम तय होना है| इस बैठक में सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेता भी शामिल रहे| इस बीच भोपाल में विधायक दल की बैठक का समय भी बार बार बदला गया है, पहले 4 बजे, फिर 5:30 बजे फिर शाम 6 बजे और 8:30 बजे किया गया| अब 10 बजे विधायक दल की बैठक होगी| बैठक में सिंधिया और कमलनाथ शामिल होंगे, जिसके बाद नाम का ऐलान होगा| मुख्यमंत्री के साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी चर्चा है| ऐलान में देरी के चलते पीसीसी के बाहर हंगामा बढ़ता जा रहा है| दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ बैठक के बाद कमलनाथ व सिंधिया ने कहा कि वे भोपाल जा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि आज ही फैसला हो जाएगा| वहीं सिंधिया ने एक फोटो भी ट्वीट कर कहा है कि कुर्सी की कोई रेस नहीं है, हम मध्य प्रदेश की सेवा के लिए यहाँ हैं, भोपाल पहुँचते ही ऐलान होगा|