शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में बायपास मार्ग को चौडा करने के लिए चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम सोमवार को एकाएक विवाद में आ गई। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई का विरोध करने आए एक युवक की पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियों से पिटाई कर दी। पोहरी रोड पर नए बस स्टैड के सामने युवक की दुकान को अतिक्रमण बताकर जेसीबी मशीन से हटा दिया गया था। नाराज युवक की यातायात प्रभारी रणवीर सिंह से झडप हो गई। विवाद इस कदर बढढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। यातायात प्रभारी व युवक के बीच मारपीट होने के बाद पास में खडे पुलिस बल के जवानों ने इस युवक को लाठियों से जमकर पीटा।

इस झडप में शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र गुर्जर ने भी इस युवक को चांटे मारे। इस विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने इस युवक पर जमकर लाठियां भांजी और पकडकर कोतवाली में बंद कर दिया। जिस युवक के साथ विवाद हुआ है उसका नाम अंकित बताया जा रहा है। यह युवक अपनी दुकान हटाए जाने से नाराज था। सोमवार को विवाद की स्थिति इसलिए भी बनी कि यह मुहिम एबी रोड के लिए गुना से ग्वालियर बायपास के लिए चली थी लेकिन एकाएक यह पोहरी रोड पर नए बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने क्यों पहुंच गई। कुल मिलाकर शिवपुरी के अफसरों पर भेदभाव और मनमानी के आरोप तो पहले ही लग रहे थे। अब युवक से मारपीट के बाद यह मुहिम विवादों में आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *