ग्वालियर। कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लॉप शो जनता देख चुकी है, अब वो चाहे कोई शो कर लें कुछ होने वाला नहीं। यह बात पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री कमलनाथ के ग्वालियर अंचल में प्रस्तावित दौरे के सवाल पर कही। वह यहां मुखर्जी भवन पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उपचुनावों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के उस ट्वीट पर जिसमें एक सर्वे के हवाले से कहा गया है कि उसके सभी 25 बागी नेताओं की जमानत जब्त होगी, श्री सिंधिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल कांग्रेस अब कोई राजनीतिक पार्टी नहीं रही बल्कि ऐसी बातों से तो लगता है कि वह एक ज्योतिषी बन गई है। वहीं हाकीकत ये है कि अब जनता ही उसे आइना दिखा देगी।
साथ ही मंत्री इमरती देवी द्वारा आंगनबाड़ियों में अंडा परोसे जाने और भाजपा द्वारा इसका विरोध किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार के एक मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच का मामला है, इस पर सरकार और उसकी कैबिनेट को निर्णय करना है। भाजपा में संगठन और सत्ता के बीच कार्यों, निर्णयों और अधिकार क्षेत्रों को लेकर स्पष्ट सीमा निर्धारित रहती है इसलिए इस विषय पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। FacebookTwitterEmail