ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 4 से 8 मार्च तक होने वाली डी बी देवधर ट्रॉफी में इंडिया-ए का कप्तान बनाए जाने के 24 घंटे बाद ही चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को एक बयान जारी कर ये जानकारी दी।

अश्विन को हल्की चोट है और बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें एक सप्ताह के आराम की सलाह दी है। सीनियर चयन समिति ने अश्विन की जगह शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है और अंकित बावने को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। अंकित पहले इंडिया-बी टीम में थे और इंडिया-बी टीम में उनकी जगह अक्षदीप नाथ लेंगे। देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-ए और इंडिया-बी टीमें विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली कनार्टक की टीम के साथ मुकाबला करेंगी। कनार्टक ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में सौराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीता था।

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया-बी टीम का कप्तान बनाया गया है। इंडिया-ए टीम में अंडर-19 विश्वकप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ और पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद भी शामिल हैं। इंडिया-ए में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को भी जगह मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *