ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के पिपरसाना गांव से कार में सवार होकर आए बदमाशों ने कल दिनदहाडे कथावाचक का अपहरण कर लिया। कल देर रात्रि को बदमाशों ने कथावाचक से उनके पिता के मोबाइल पर कॉल करवाया। पिता ने बात की तो बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोहद पुलिस ने रात में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का केस दर्ज किया है। बदमाशों की पकड से अपहृत कथावाचक को मुक्त कराने पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है।
भिण्ड जिले के गोहद थाना प्रभारी नागेश शर्मा ने आज यहां बताया कि पिपरसाना गांव निवासी कथावाचक सतीश पाराशर पर एक मोबाइल फोन आया कि उनको दंदरौआधाम हनुमान मंदिर में कथा करवानी है। फोन पर हुई बातचीत के बाद सतीश पाराशर चितोरा रोड पर पहुंचे जहां से वह एक कार में सवार होकर चले गए।
देर रात पिता रमेश पाराशर के मोबाइल पर कथावाचक सतीश पाराशर के नंबर से कॉल आया। पिता ने फोन अटैंड किया तो दूसरी ओर से सतीश के बजाए बदमाशों ने बात की। बदमाशों ने उन्हें बताया कि सतीश का अपहरण कर लिया है। फिरौती में 30 लाख रुपये की मांग की गई। पिता ने पुलिस को सूचना दी। गोहद पुलिस ने रात में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। रात में ही आला अधिकारियों को जानकारी दी गई।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने आज बताया कि लंबे समय बाद किसी शहरी बदमाश ने इस तरह की हरकत की है। कथावाचक सतीश पाराशर को मुक्त कराने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। सतीश को सकुशल वापस लाया जाएगा। संभावना है इस बारदात को अंजाम देने वाले कथावाचक को जानते होंगे। पुलिस हर एंगल से मामले को देखकर कार्य कर रही है।